aus-vs-nz-glenn-maxwell-again-flop-against-new-zealand-fans-hilariously-trolling-virat-kohli-led-rcb

इसके बाद मैक्सवेल (Glenn Maxwell) न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज खेल रहे हैं।

    Loading

    मुंबई. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों (Australia vs New Zealand T20 Series) की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरा मैच में न्यूजीलैंड ने महज 4 रन से जीत हासिल कर ली। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालाँकि, यह फैसला आखिर में ऑस्ट्रेलिया के लिए गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड ( New Zealand) के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने 97 रनों की शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा।

    इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने अपनी जी-जान लगाकर लक्ष्य हासिल करने की कोशिश की। लेकिन, वह यह मैच काफी बुरी तरह हार गए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। मैक्सवेल केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, अब इस मैच के बाद सोशल मैदा पर वह काफी ट्रोल हो रहे है।

    आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मैक्सवेल  (Glenn Maxwell) को 14.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं। इसके बाद मैक्सवेल (Glenn Maxwell) न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज खेल रहे हैं।

    इस सीरीज में लगातार दूसरी बार मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए। इससे पहले सीरीज के पहले मैच में मैक्सवेल (Glenn Maxwell) 1 रन बनाकर आउट हुए थे। मैक्सवेल का ख़राब फॉर्म देखते हुए सोशल मीडिया पर कई लोग अब आरसीबी को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर मीम्स भी बनने शुरू हो गए। 

    ऑक्‍शन के बाद ये होगी RCB की पूरी टीम :

    विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडेश, काइल जेमिसन, डेन क्रिस्‍टयन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्‍मद अजहरुद्दीन, सुयश प्रभुदेसाई, कोनाश्रीकर भरत।