Image: @Hareram29534083/Twitter
Image: @Hareram29534083/Twitter

    Loading

    क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में आए दिन कई शानदार रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। कई बल्लेबाज़ (Batsman) ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके सबको हैरानी में डाल देते हैं। वहीं क्रिकेट में अब काफी बदलाव भी देखने को मिलता है। जैसे टी-20 (T-20) के बाद अब टी-10 क्रिकेट (T-10 Cricket) भी खेला जा रहा है। जैसे टी-20 क्रिकेट में भी बल्लेबाज बड़ी तेजी से रन बनाते हैं वैसे ही टी-10 क्रिकेट में भी बल्लेबाज़ ऐसे ही कारनामे कर दिखाते हैं। ऐसा ही एक नजारा यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी10 लीग (ECS T10) में देखने को मिला। जहां एक पाकिस्तानी बल्लेबाज (Pakistan Batsman) ने केवल 28 गेंद में शतक जमाकर सबको हैरान कर दिया है। 

    यूरोपियन टी-10 क्रिकेट सीरीज में कुमेरफेल्डर स्पोर्टवेरिन (Kummerfelder Sportverein) के लिए खेलने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज मुसद्दिक अहमद (Musaddiq Ahmed) ने केवल 33 गेंद पर 115 रन बना डाले। उनके इस धुआंधार पारी में 7 चौके और 13 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की वजह से टीम ने ने 10 ओवर में 198 रन बना लिए। जिसके जवाब में THCC हैम्बर्ग की टीम (THCC Hamburg) की टीम केवल 53 रन पर ही सिमट गई और स्पोर्टवेरिन की टीम यह मैच 145 रन से जीत गई।

    इस शानदार शतक की वजह से मुसद्दिक अहमद (Musaddiq Ahmed) यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी10 में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड इंडियन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज गोहार मनन (Gohar Manan) के नाम था। जिन्होंने मनन ने 29 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया था।