
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बहुत जल्द तमिल फिल्म Ponniyin Selvan में दिखाई देंगी।
Aishwarya Rai posted pictures on father’s death anniversary: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपने पिता कृष्णाराज राय (Krishnaraj Rai) के बेहद करीब थी। अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें पोस्ट उन्हें नम आँखों से याद करती नजर आती रहती हैं। एक बार फिर ऐश्वर्या राय ने पिता कृष्णाराज राय की पुण्यतिथि पर याद कर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में अदाकारा अपनी मां वृंदा राय और बेटी आराध्या के साथ दिखाई दिए। इसके साथ ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा हम आपसे बहुत प्यार करते हैं… आप और हम… हमेशा और उसके आगे भी’।
ऐश्वर्या राय बच्चन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। अब तक इसे 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। आप भी देखें ऐश्वर्या ने पिता की याद में शेयर की तस्वीरें-
View this post on Instagram
बता दें, साल 2017 को कृष्णाराज राय का निधन हुआ था। उन्होंने मुंबई के लीलावती अस्पताल में आखिरी सांस ली। पिछले काफी समय से वो बीमार थे। वह एक बायोलॉजिस्ट थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बहुत जल्द तमिल फिल्म Ponniyin Selvan में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह लीड रोल अदा करती नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या काफी उत्साहित है। हाल ही में इस फिल्म में लिए ऐश्वर्या, अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ हैदराबाद गई थी। यह फिल्म कब रिलीज होगी इसको लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं।