
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन (Megastar Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर वह फैंस के करीब रहने की कोशिश में रहते हैं। ऐसे में अभिनेता की एक तस्वीरें खूब वायरल हो रही है, जिसे बिग बी ने खुद पोस्ट की है। इस तस्वीर के जरिए अमिताभ ने जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) का प्रमोशन किया है। तस्वीर में अभिनेता ‘जुग जुग जियो’ से वायरल नच पंजाबन हुक स्टेप करते दिखाई दे रहे है। अमिताभ बच्चन द्वारा साझा की गई तस्वीर में वह ट्रैक सूट पहने हुए नजर आ रहे है। उन्होंने अपने आउटफिट के साथ ब्लैक हेडबैंड और ब्लैक रिस्टबैंड भी लगाया हुआ है।
तस्वीर को पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- ‘नच पंजाबन नच पंजाबन नच पंजाबन नच…’ देखें पोस्ट-
View this post on Instagram
जुगजुग जीयो की बात करें तो, राज ए मेहता निर्देशित फिल्म 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिलीज से पहले फिल्म से जुड़े सभी कलाकार इसके प्रचार में व्यस्त हैं। वहीं अमिताभ बच्चन के पास अलविदा, मैदान और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं। वह दीपिका पादुकोण के साथ द इंटर्न के हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगे।