Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: सिंगर और म्यूजिशन बिली इलिश (Billie Eilish) बीते हफ्ते से अपने एक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, कुछ दिनों से उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एशियाई लोगों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। बिली ने हालांकि सफाई दी है कि सेकेंड हाफ में उन्होंने सिर्फ बेवकूफी भरी गलतियां कर दी थी। 

    बिली ने इंस्टाग्राम पर इस मुद्दे पर लंबा स्टेटमेंट लिखा, ‘मैं आप सभी से प्यार करती हूं और आप में से कितने इस मुद्दे के बारे में पूछ रहे हैं और अब मैं इस बारे में बात कर रही हूं क्योंकि मुझे किसी ऐसी चीज से जोड़ा जा रहा है जिसका मुझसे लेना-देना नहीं है. एक एडिट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जब मैं 13 या 14 साल की थी और मैंने गाने का एक शब्द इस्तेमाल किया था. उस वक्त मुझे नहीं पता था कि उस शब्द का मतलब गलत है। बिली ने आगे लिखा, ‘मैंने उससे पहले ये शब्द कभी नहीं सुना था, न ही कभी मेरे परिवार में किसी ने कभी उस शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि मैं जानती हूं कि इस शब्द से कुछ लोगों को बुरा लगा है और मैं सभी से माफी मांगना चाहती हूं।’

    सिंगर ने आगे कहा, ‘वीडियो एडिटिड है जिसमें मैं अजीब वॉइस निकाल रही हूं. दरअसल, बचपन से मैंने एक चीज की शुरुआत की थी जो अभी तक करती हूं कि मैं अपने पेट्स, दोस्तों और परिवार से बात करती हूं तो वैसे ही आवाज निकलती हूं. मैंने न यहां किसी को कॉपी करने की कोशिश की है न ही किसी का मजाक बनाने की. जो मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं ऐसे ही आवाज में बोलती रहती हूं। बिली ने आखिर में लिखा, ‘मैं अपने प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करके समानता, दयालुता के बारे में लोगों को जागरूक करने की कोशिश करती हूं। हम सबको बातें सुनकर उनसे सीखना चाहिए. मैंने आपको सुना है और आई लव यू. इसे पढ़ने के लिए अपना समय देने के लिए थैंक्यू।’