
मुंबई: मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में कोलकाता की बिजनेसमैन रुपाली बरुआ से दूसरी शादी कर सबको चौंका दिया। इस खबर के सामने आने के बाद उन्हें लोगों से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इस शादी को लेकर उनकी पहली पत्नी राजोशी वरूआ का रिएक्शन भी सामने आया, जिसमें उन्होंने इस जोड़े को अपनी शुभकामनाएं देते हुए अपना हाल-ए-दिल भी बयां किया है।राजोशी बरुआ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्यों मायने रखते हैं, वो वही करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखें।’
Congratulations to 60 years old actor Ashish Vidyarthi who got married second time. Kucch to Sharam Kar lete Bhaisaab! pic.twitter.com/15cOyRYQd1
— KRK (@kamaalrkhan) May 25, 2023
इसके बाद राजोशी ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हो सकता है कि अधिक सोचना और शक आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो, हो सकता है कि क्लैरिटी ने कंफ्यूजन की जगह ले ली हो, हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी भर दे। आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले। क्योंकि आप यह डिजर्व करते हैं।’
हालांकि आशीष विद्यार्थी ने अपने अकाउंट से ये दोनों ही पोस्ट डिलीट कर दिए लेकिन उससे पहले ही ये पोस्ट वायरल हो गए। लोग राजोशी बरुआ के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं। बता दें कि आशीष विद्यार्थी और राजोशी का एक 23 का बेटा भी है, जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है।