Happy Birthday Prem Chopra
Photo - Social Media

Loading

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज (Giant) एक्टर (Actor) प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) आज अपना 88वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 23 सितंबर, 1935 को एक पंजाबी हिंदू परिवार में रणबीर लाल और रूपरानी चोपड़ा के घर में लाहौर, पंजाब में हुआ था। भारत विभाजन के बाद परिवार शिमला चला गया था। प्रेम चोपड़ा के पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर या इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बने, लेकिन वो पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आ गये थे।

प्रेम चोपड़ा ने अपने स्ट्रगल के दिनों में न्यूजपेपर ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में बतौर सर्कुलेशन ऑफिसर काम किया। उन्होंने फिल्म ‘शहीद’ में सुखदेव की भूमिका निभाई थी। उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में हीरो और विलेन दोनों किरदार निभाए। प्रेम चोपड़ा ने फिल्मों में खलनायक का दमदार किरदार निभाकर अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है।

Birthday

‘चौधरी करनैल सिंह’ से किया था फिल्मी करियर की शुरुआत 

जगजीत सेठी की फिल्म ‘चौधरी करनैल सिंह’ में प्रेम चोपड़ा ने बतौर हीरो काम करके अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसके लिए फीस के तौर पर उन्हें 2500 रूपए मिले थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। प्रेम चोपड़ा 60 से अधिक सालों में 380 फिल्मों में अपनी भूमिका निभा चुके है। जिसमें ‘पूनम की रात’, ‘कुंवारी’, ‘निशान’, ‘मेरा साया’, ‘झुक गए आसमान’, ‘डोली’, ‘वारिस’, ‘अंजाना’, ‘प्रेम पुजारी’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘हिम्मत’, ‘जवाब’, ‘कटी पतंग’, ‘लगन’, ‘हलचल’, ‘अजनबी’, ‘त्रिशूल’, ‘काला पत्थर’, ‘लूटमार’, ‘दोस्ताना’, ‘एक और एक ग्यारह’, ‘अंधा कानून’, ‘पटियाला हाउस’ और ‘बंटी और बबली 2’ जैसी कई फिल्में शामिल है।