
मुंबई: पॉपुलर टीवी शो ‘भाबीजी घर पर है’ में गोरी मेम अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव जल्द ही मां बनने वाली है। हाल ही में उन्होंने काफी बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। विदिशा श्रीवास्तव जहां अपने बोल्ड लुक को लेकर ट्रोल हो रही हैं, वहीं कुछ यूजर्स ‘भाभीजी’ को नन्हें मेहमान के आने की बधाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट को लेकर विदिशा का कहना है कि, ‘मैं हमेशा अपने कपड़ों के चुनाव को लेकर बोल्ड रही हूं और अपने शरीर को जैसा है, उससे प्यार करती हूं और उसे स्वीकार करती हूं। मैं एक ऐसा फोटोशूट कराना चाहती थी, जो मुझे याद दिलाए कि मैं अपनी गर्भावस्था के दौरान कैसी दिखती थी।’
इस फोटोशूट पर उठे विवादों को लेकर विदिशा ने कहा कि, ‘ये मेरी निजी चॉइस है। इससे दूसरों का कोई वास्ता नहीं होना चाहिए। मैं अभी तक मां नहीं बनी हूं और मुझे यकीन है कि जब मैं अपने बच्चे को अपनी बाहों में लूंगी, तो मुझे कई तरह की भावनाएं महसूस होंगी। बेशक, मेरा बच्चा मेरी प्राथमिकता होगी।’
View this post on Instagram
बता दें कि विदिशा ने दिसंबर 2018 में सयाक पॉल के साथ शादी रचाई थी। बहुत कम लोग जानते हैं कि विदिशा ने साल 2018 में बनारस में सायक पॉल से सीक्रेट मैरिज की थी। जिसे उन्होंने चार साल तक छुपा कर रखा था। इस बात का खुलासा पिछले साल ही हुआ था।