फिल्मों में वापसी की इच्छुक हैं मुमताज, लेकिन है ये शर्त

Loading

मुंबई: 80-90 के दशक में फिल्मों की बड़ी स्टार मानी जाने वाली मुमताज अब सामाजिक जीवन में भी कम ही नजर आती हैं। लंबे अरसे बाद उन्हें ग्लोबल आकॉनिक एंटरटेनमेंट एंड बिजनेस अवार्ड समारोह में देखा गया, जहां उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर मुमताज ने फिल्मों में अपनी वापसी और राम मंदिर निर्माण से संबंधित कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार साझा किए।

कभी राजेश खन्ना के साथ फिल्मों की नंबर वन जोड़ी रही मुमताज ने वापसी को लेकर कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि ये सब कुछ करने से मुझे कुछ फायदा होगा। जो मैं रोल करना चाहूंगी वैसे बनते नहीं हैं और आजकल जैसी फिल्में बनती हैं मेरा उनसे कोई मेल नही हैं। अगर कोई स्टोरी मुझे मैच करे और मेरे पति मुझे परमिशन दें तो शायद मैं नजर आ सकती हूं।’

मुमताज के मुताबिक, ‘पहले की अपेक्षा फिल्मों का परिदृश्य काफी बदल चुका है। उनके जैसे एक्ट्रेस के लिए अब मां या दादी जैसे रोल ही बचते हैं। उन्हें नहीं लगता कि दर्शक उन्हें इस तरह के रोल में देखना पसंद करेंगे।’

श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर मुमताज ने कहा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि जो भी होगा अच्छा होगा और मुझे गर्व है कि मैं भारत में जन्मी हूं। मैं आज जो भी हूं भारत की जनता और उनके प्यार की वजह से हूं, वरना मैं इस मुकाम पर नहीं पहुंचती। मुझे भारत पर गर्व है।’