
मुंबई: 6 अप्रैल को मुंबई में आयोजित RRR की सक्सेस पार्टी (RRR success party) में राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। RRR की सक्सेस पार्टी में राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी शामिल हुई थी। इस दौरान राखी ने पार्टी में एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह पार्टी में मौजूद राम चरण, जूनियर एनटीआर और फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) से बातचीत करती दिखाई दी। वीडियो में राखी जैसे ही करण जौहर से टकराती है, वैसे ही वह अदाकारा को इग्नोर कर आगे बढ़ जाते है।
यह वीडियो वायरल होने के बाद अब राखी सावंत को इग्नोर करना करण जौहर को भारी पड़ रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर करण को जूनियर एनटीआर और राम चरण से सीखने की सलाह दे रहे है। देखें वीडियो-
View this post on Instagram
फिल्म ‘आरआरआर’ बहुत जल्द 1000 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाली है, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण ने कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ खूब पार्टी की। पार्टी में शामिल होने वालों में आमिर खान, करण जौहर, अयान मुखर्जी शामिल थे।