
मुंबई: खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। अब सभी कंटेस्टेंट्स धीरे-धीरे देश वापस आ रहे हैं। कोरोना काल में ‘KKK 11’ की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में की गई है। अब तकरीबन डेढ़ महीने तक शो की शूटिंग करने के बाद सभी कंटेस्टेंट वापस लौट आए हैं। जल्द ही ये शो शुरू होने वाला है। वहीं लगातार कलर्स अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो शेयर कर रहा है। हाल ही में जहां ‘बिग बॉस 14’ फेम निक्की तंबोली का प्रोमो सामने आया था। वहीं अब ‘बिग बॉस 14’के रनरअप रहे राहुल वैद्य का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राहुल खतर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी सजीन 11’ का नया प्रोमों सामने आया है। इस प्रोमो को कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस प्रोमों में सिंगर राहुल वैद्य खतरों से खेलते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में आप देख सकते है कि रोहित कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘डियर राहुल वैद्य, यहां तुम्हारा गाना नहीं बजेगा, यहां तुम्हारी बैंड बजेगी। क्योंकि ये है डर और डेयर का बैटलग्राउंड… वेलकम टू केपटाउन।’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल पिंजरे में दिख रहे हैं और उनके चारों तरफ शेर हैं। वहीं एक जगह वो पानी में भी स्टंट करते नजर आ रहे है। इसके अलावा वो हवा में चलते दिख रहे हैं कि तभी वह नीचे गिर जाते हैंं। पूरे वीडियो में राहुल कहीं गाते, कहीं चिल्लाते तो कहीं चीखते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इस सीजन में निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, आस्था गिल, विशाल आदित्य सिंह, सना मकबूल, अभिनव शुक्ला, महक चहल, दिव्यंका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी और सौरभ राज जैन ने हिस्सा लिया है।आपको बता दें कि एक-एक कर के सभी कंटेस्टेंट का प्रोमो रिलीज किया जा रहा है। हाल ही में निक्की तंबोली का वीडियो सामने आया था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शेट्टी, निक्की तंबोली को ‘चीखी तंबोली’ कहकर बुलाते हैं। इसके बाद निक्की वीडियो में सापों और कॉकरोज के साथ खतरनाक स्टंट करती दिखती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस डर के मारे बुरी तरह रोती चिल्लाती दिख रही हैं।