सलमान खान के सारे वीडियो केआरके ने हटाये अपने यूट्यूब चैनल से, साथ ही बोलें- ‘डरा नहीं हूं’

    Loading

    मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) और केआरके (Kamaal Rashid Khan ) का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। सलमान खान ने केआरके के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस किया है। जिसके बाद केआरके सलमान खान के पिता को ट्वीट कर उन से अपने किए के लिए माफी मांग रहे थे। एक ट्वीट में केआरके ने सलीम खान (Salim Khan) से कहा कि प्लीज उनसे (सलमान खान) कहिए कि वो केस को आगे न बढ़ाएं। केआरके अपने सारे रिव्यू वीडियो डिलीट कर देंगे। लेकिन सलीम खान और सलमान से माफी मांगने के बाद केआरके लगातार भाईजान पर तंज कसते दिख रहे हैं।

    लेकिन हाल ही में मुंबई की एक सिविल कोर्ट ने केआरके पर अस्थायी रूप से सलमान पर वीडियोज, कॉमेंट्स पोस्‍ट करने की रोक लगा दी है। ऐसे में कमाल राशिद खान  यानी केआरके ने सलमान खान से संबंधित सारे वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिये हैं, लेकिन कमाल ने कहा कि वो कोर्ट में केस लड़ते रहेंगे। सलमान ने केआरके पर मानहानि का मुकदमा किया है, जो मुंबई की एक अदालत में चल रहा है। हालांकि, केआरके का दावा है कि स्वेच्छा से वीडियो हटाये हैं। अदालत ने उनसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा है। 

    शुक्रवार को केआरके ने ट्वीट्स ने उनके फॉलोअर्स को चौंका दिया। केआरके ने सलमान ख़ान को टैग करके लिखा- प्रिय सलमान ख़ान, मैंने स्वेच्छा से आपके बारे में अपने सभी वीडियो हटा दिये हैं, क्योंकि मैं आपको या किसी और को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। मैं आपके खिलाफ अदालत में केस लड़ता रहूंगा। अगर अदालत से अनुमति मिलती है, तभी भविष्य में मैं आपकी फ़िल्मों का रिव्यू करूंगा। भविष्य के लिए शुक्रिया।’

    केआरके ने आगे लिखा कि ‘अगर कोई ऐसा वीडियो छूट गया है, जो आपको आपत्तिजनक लगे तो आपकी टीम मुझे सूचित कर सकती है। मैं वो वीडियो डिलीट कर दूंगा। इसके बाद एक अन्य ट्वीट में केआरके ने कहा कि वो लोग, जो यह कह रहे हैं कि मैं डर गया, उन्हें पता होना चाहिए कि अदालत ने मुझे वीडियो डिलीट करने के लिए नहीं कहा, लेकिन मैंने ख़ुद वीडियो डिलीट किये हैं, क्योंकि यह महसूस करके मुझे बुरा लगा कि कोई मेरी वजह से दुखी है। मैं बिना किसी को चोट पहुंचाए हुए अपने हितों की रक्षा करूंगा।’