
मुंबई: मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ हिंदी टीवी सीरियल में भी नजर आती हैं। मोनालिसा अक्सर अपने फोटोशूट और जबरदस्त डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती हैं। उनके डांस वीडियो फैन्स द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। उनके फैंस बेसब्री से उनके डांस वीडियोज का इंतजार करते हैं। ऐसे में अब उनका एक नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) काफी धांसू अंदाज में थिरकती नजर आ रही हैं।
उन्होंने हालही में एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हिना खान (Hina Khan) के हालिया रिलीज सॉन्ग ‘बारिश बन जाना’ (Baarish Ban Jana) पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में मोनालिसा ब्लैक कलर की वाइट प्रिंटेड शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप में थिरकती दिख रही हैं। इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वह एक पार्क जैसी खुली जगह में बारिश के मौसम का मजा लेते हुए डांस कर रही हैं। इसलिए लोग उन्हें ‘मोरनी’ कह रहे हैं।
View this post on Instagram
मोनालिसा (Monalisa) ने अपने इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम रील पर शेयर किया है। वीडियो को अब कई लोग शेयर कर रहे हैं। वहीं कमेंट बॉक्स में लोग मोनालिसा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों टीवी शो ‘नमक इस्क का’ (Namak Ishq Ka) में नजर आ रही हैं। उनके साथ ही इस सीरियल में श्रुति शर्मा और आदित्य ओझा, विशाल आदित्य सिंह भी काम कर रहे हैं।