कानूनी पचड़ों में फंसी फिल्म ”झुंड”, मिला लीगल नोटिस

मुंबई, बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्म 'झुंड' मुश्किल में फंस गई है. हैदराबाद के एक फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने कॉपीराइट उलंघन के तहत फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नागराज

Loading

मुंबई, बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्म ‘झुंड’ मुश्किल में फंस गई है. हैदराबाद के एक फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने कॉपीराइट उलंघन के तहत फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नागराज मंजुले, टी सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार और अभिनेता अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस दिया है.

एक इंटरव्यू में कुमार ने कहा, उन्हें नोटिस का जवाब केवल टी-सीरीज से मिला है. लेकिन वह भी ‘अस्पष्ट’ है.फिल्ममेकर ने आरोप लगाया है की, उन्हें ‘झुंड’ के निर्माताओं द्वारा उन्हें धोखा दिया गया है. इसीलिए, नंदी चिन्नी कुमार ने इस फिल्म की रिलीज को रोक लगाने के लिए कोर्ट कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की योजना बना रहे हैं.ताकि वे फिल्म की स्क्रीनिंग को थियेटर, टेलीविजन और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने से रोक सकें.

वही, कुमार ने यह भी दावा किया है की, उन्होंने नागपुर की एक बस्ती में पैदा हुए अखिलेश पॉल के जीवन पर स्लम सॉकर नामक बाइलिंग्वल फिल्म लिखने और निर्देशित करने की योजना बनाई थी.उसके लिए उन्होंने ने फिल्म बनाने के अधिकार खरीद लिए थे. इस फिल्म की कहानी के नायक अखिलेश पॉल को नशे की बेहद बुरी आदत थी.लेकिन फुटबॉल में उनकी काफी दिलचस्पी है. उनके इसी जुनून ने उनकी जिंदगी को बदल दिया और वो होमलेस वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान भी बने.

कुमार का दावा है कि उन्होंने 11 जून 2018 को इस कहानी और स्क्रिप्ट का पंजीकरण तेलांगना सिनेमा राइटर एसोसिएशन में कराया था. वही निर्देशक नागराज मंजुले ने विजय बरसे के जीवन पर एक फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे, जो अखिलेश के कोच हैं.