
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के ट्रेलर रिलीज डेट का अनाउंसमेंट आज यानी 20 नवंबर को कर दिया गया है। जिसका फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘एनिमल’ के ट्रेलर का रिलीज डेट रिवील किया है।
फिल्म का ट्रेलर 23 नवंबर, 2023 को गुरुवार के दिन रिलीज होगा। संदीप रेड्डी वांगा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और रणबीर कपूर की एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर शेयर किया है। तस्वीर पर लिखा है, “एनिमल ट्रेलर ऑन 23 नवंबर।” इस खबर को सुनकर फैंस दुगनी खुशी के साथ फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
View this post on Instagram
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘एनिमल’ के टीजर को हाल ही में दुबई में बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया गया था। जिसे देखने के लिए रणबीर कपूर और बॉबी देओल भी पहुंचे थे। फिल्म का अब तक टीजर और गाना रिलीज हो चूका है। जो फैंस को बेहद पसंद आया है। फैंस अब फिल्म का ट्रेलर और उसके बाद फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।