
मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभिनेता विक्रांत मैसी काफी पॉपुलर हो चुके हैं। पिछले दिनों वो सारा अली खान के साथ ‘गैसलाइट’ सीरीज में नजर आए थे, जिसमें उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जल्द ही विक्रांत अपनी अगली वेब सीरीज ‘मुंबईकर’ में नजर आएंगे। हाल ही में इस सीरीज का टीजर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में साउथ स्टार विजय सेथुपथी भी नजर आएंगे।
Mumbai sheher, ek kidnapping aur bohot saara confusion! Kya yeh galti se hui mistake padegi sab pe bhaari? #Mumbaikar streaming from 2nd June for free, only on @JioCinema #Mumbaikar #JioCinema #JioStudios #MumbaikarOnJioCinema pic.twitter.com/xw4cfatedP
— JioCinema (@JioCinema) May 25, 2023
इस सीरीज की कहानी एक बच्चे की किडनैपिंग के आस-पास घूमती है। इस सीरीज में विजय सेथुपथी एक खूंखार विलेन बने हैं। अक्सर पुलिस के किरदार में नजर आने वाले विजय सेथुपथी इस बार वो सीरीज में किडनैपर का रोल निभाते नजर आएंगे। विजय इससे पहले शाहिद कपूर की फिल्म ‘फर्जी’ में भी नजर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर ‘मुंबईकर’ के टीजर को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ये सीरीज 2 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।