paresh-rawal-tweeted-on-indian-army-jawans-and-said-they-are-real-heroes-not-film-actors
File Pic

परेश रावल ने ट्वीट करते हुए सेना के जवानो को 'हीरो' और फिल्मी अभिनेता सिर्फ एंटरटेनर कहा है।

Loading

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी के नेता परेश रावल बेबाकी से बात करने के लिए जाने जाते है। वह हमेशा से ही सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते है। परेश रावल ने ऐसा ही कुछ इस बार भी किया है। परेश रावल ने ट्वीट करते हुए सेना के जवानो को ‘हीरो’ और फिल्मी अभिनेता सिर्फ एंटरटेनर कहा है।

हाल ही में परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘हमें फिल्म अभिनेताओं को एंटरटेनर और सेना और पुलिस के जवानों को हीरो कहना शुरू कर देना चाहिए… ताकि हमारी नई जनरेशन ये समझ सके कि असली हीरो का मतलब क्या होता है।’ परेश रावल के इस ट्वीट पर कई लोग कमेंट कर रहे है। साथ ही उनकी तारीफ भी कर रहे है।

पिछले कुछ दिनों से परेश रावल भारत और चीन के बीच हो रहे विवाद को लेकर काफी एक्टिव हो गए है। वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय बता रहे है। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट करते हुए चीनी सामान का बहिष्कार करने की मांग की है।