मुंबई: टीवी अदाकारा देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) बहुत जल्द मां बनने वाली है। परिवार की मौजूदगी में उनकी गोद भराई की रस्म की गई। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें देबिना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस को खुश कर दिया हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री मैरून कलर की आउटफिट में दिखाई दी। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए देबिना बनर्जी ने कैप्शन में लिखा- 'Sharing the look I thought of creating. Wanted to look more bangali though but ended up looking Bihari or may be more North Indian.' देखें तस्वीरें-
मुंबई: टीवी अदाकारा देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) बहुत जल्द मां बनने वाली है। परिवार की मौजूदगी में उनकी गोद भराई की रस्म की गई। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें देबिना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस को खुश कर दिया हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री मैरून कलर की आउटफिट में दिखाई दी। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए देबिना बनर्जी ने कैप्शन में लिखा- ‘Sharing the look I thought of creating. Wanted to look more bangali though but ended up looking Bihari or may be more North Indian.’ देखें तस्वीरें-देबिना ने साल 2011 में अभिनेता गुरमीत चौधरी के साथ शादी की थी।
इसके बाद शादी के 11 साल बाद फरवरी 2022 में बच्चा होने की जानकारी दी हैं।
We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use. More Information.