
मुंबई : दुनिया (World) में एक बार फिर कोरोना (Corona) का आतंक फैल रहा है। कोरोना वायरस (Corona Virus) एक बार फिर बड़ी तेजी से अपना पांव पसार रहा है कोविड (Covid) का सबसे अधिक प्रकोप बॉलीवुड इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है। बीते शनिवार को बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इसकी चपेट में आए थे। जिसके बाद हाल ही में आदित्य रॉय कपूर भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। उनके बाद एक्ट्रेस कटरीना कैफ की भी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है।
वहीं अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान भी कोरोना के शिकार हो चुके है। हालांकि, कटरीना कैफ अपना क्वांरटाइन पीरियड पूरा कर चुकी है और अब वो ठीक है। शाहरुख खान ने अभी हाल ही में अपने आगामी फिल्म ‘जवान’ की घोषणा की है। उन्होंने इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को भी रिलीज कर दिया है। शाहरुख खान इस वक्त अपने कई फिल्मों पर काम कर रहे है। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में फिल्म ‘पठान’, ‘डंकी’ और अब ‘जवान’ भी शामिल है।
View this post on Instagram
उनके फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ का प्रमोशन सलमान खान ने आईफा अवार्ड के मंच पर भी किया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में उनके झलक को देखकर फैंस इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित है।