सेक्स वर्कर्स की हेल्प के लिए आगे आए शालिन भनोट, बांटे राशन किट

शालिन भनोट ने खुद अपना दिल दहला देने वाला अनुभव सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

    Loading

    Shalin Bhanot came forward to help sex workers, distribute ration kits: कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच रेडलाइट इलाके में रहने वाली यौनकर्मियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए टीवी अभिनेता शालिन भनोट (Shalin Bhanot) ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया हैं। उन्होंने सेक्स वर्कर्स के बीच जाकर राशन किट बांटा है। शालिन भनोट ने खुद अपना दिल दहला देने वाला अनुभव सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है। 

    अभिनेता शालिन भनोट हाल ही में मुंबई के सबसे बड़े रेड लाइट क्षेत्र कमाठीपुरा में गए थे। इस जगह 1300 से अधिक सेक्सवर्कर रहते हैं। अभिनेता ने अपनी मौजूदगी में 100 से अधिक परिवारों को राशन किट के अलावा फेस मास्क जैसी बुनियादी चीजें बांटी हैं। अभिनेता ने पोस्ट किए वीडियो में आप देख सकते है कि वह सेक्स वर्कर के बीच है और उन्हें मदद कर रहे हैं। शालिन भनोट ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा ‘मैं सोनू सूद ‘भैया’ से प्रेरित हो कर लोगों की मदद के लिए आगे आया हूं। इस युग में भले ही उदारता और मानवता की कोई कमी नहीं है, इसे देखते हुए मैं अपनी रिसर्च के बाद रेड लाइट क्षेत्र में मदद पहुँचने का निर्णय लिया। मैं जब उन महिलाओं से बात की तब मुझे पता चला कि वह खुद को सिर्फ 50 रुपए के लिए बेंच रही हैं। मैं ये सुनकर हैरान रह गया। मैं इस मोहिम को और आगे बढ़ाना चाहता था… लोगों को एक साथ लाना चाहता था.. लेकिन वे हमेशा कहते हैं, उदाहरण के लिए नेतृत्व करें। इसलिए मैंने जो कुछ भी किया वह मैंने किया।‘ 

     

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

    शालिन भनोट ने अपने पोस्ट के जरिए आगे बताया कि ‘इस दौरान हमने लगभग 100 परिवारों की मदद करने की कोशिश की।’ मैं जब वहां से मिल रहा था तब कुछ महिलाएं मेरे पास दौड़कर आईं, उनकी आंखें नम थीं, उन्होंने अपना दुपट्टा एक मास्क की तरह बांधा था। ऐसे लोगों के लिए मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा लेकिन मुझे यह भी चाहिए कि आप लोग आगे आएं और मेरी मदद करें।‘