
पिता शेखर सुमन की तरह बेटे अध्ययन सुमन ने भी पोस्ट शेयर किया है।
Shekhar Suman’s mother dies, shared an emotional post, said ‘I have become orphaned and destitute…’: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। फिल्म अभिनेता शेखर सुमन की मां का निधन (Shekhar Suman mother’s Death) हो गया है। अभिनेता ने खुद एक पोस्ट के जरिए फैंस को जानकारी दी। शेखर सुमन ने बताया कि ‘गुरूवार यानी 17 जून को उन्होंने आखिरी सांस ली’ मां के निधन से अभिनेता शेखर सुमन बेहद इमोशनल नजर आए। उन्होंने अपनी मां को याद कर सोशल मीडिया पर लिखा ‘मैं खुद को अनाथ और बेसहारा महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी मां को बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं।‘
अभिनेता शेखर सुमन ने आगे लिखा ‘दुनिया में सभी रिश्ते मिल सकते हैं, लेकिन माता-पिता का प्यार और रिश्ता कभी नहीं। जब माता-पिता दुनिया को अलविदा कहते है तब वह दोबारा नसीब नहीं होता है। मेरी प्यारी मां, में इस दुनिया की हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है, वह स्वर्ग चली गई हैं, मैं खुद को अनाथ और बेसहारा महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी मां की धन्यवाद कहना चाहता हूं, जोकि हर समय हमारे साथ मौजूद थी। मैं आपको अपनी आखिरी सांस तक मिस रखूंगा।‘
My beloved♥Mother whom I loved the most in this world left for her heavenly abode yday.i feel orphaned and devastated.Thank you Ma for being there for all of us all the time.i will miss you till my last breath.
Thank you all for your prayers and blessings🙏— Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 18, 2021
पिता शेखर सुमन की तरह बेटे अध्ययन सुमन ने भी पोस्ट शेयर किया है। खबर के अनुसार, शेखर सुमन की मां पिछले काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं। उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी।