कंगना रनौत की ‘आजादी भीख’ वाली टिप्पणी पर भड़की शिवसेना, बोलीं- ‘देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए…’

    Loading

    Shiv Sena furious over Kangana Ranaut’s ‘freedom begging’ remark, said- ‘Sedition case should be filed…’:शिवसेना नेता नीलम गोरहे ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत पर भारत की आजादी को ‘‘भीख’’ बताने के लिए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए तथा उनका पद्म श्री पुरस्कार भी वापस ले लेना चाहिए।

    दरअसल, अभिनेत्री कंगना रनौत ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि भारत को 1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और हमे ” असली आजादी 2014 में मिली”। महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष गोरहे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अभिनेत्री ने बहुत ‘‘गैर जिम्मेदाराना, आधारहीन और अनैतिहासिक’’ बयान दिया है। उन्होंने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी समेत सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का भी अपमान किया।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)

     

    शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘उनकी टिप्पणियों के लिए उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उनका पद्म पुरस्कार भी वापस ले लेना चाहिए।’’