udit-narayan-launches-youtube-channel-to-mark-40-yrs-in-Bollywood

गायक उदित नारायण ने रविवार को फिल्म उद्योग में चार दशक पूरे किये और उन्होंने प्रशंसकों के निरंतर आशीर्वाद के लिये उनका शुक्रिया अदा करने की खातिर अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है।

Loading

मुंबई. गायक उदित नारायण ने रविवार को फिल्म उद्योग में चार दशक पूरे किये और उन्होंने प्रशंसकों के निरंतर आशीर्वाद के लिये उनका शुक्रिया अदा करने की खातिर अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है। नारायण ने 1980 में फिल्म ‘उन्नीस-बीस’ में ‘मिल गया, मिल गया’ गाने से फिल्म उद्योग में अपने सफर की शुरूआत की थी। 1988 में आई आमिर खान-जूही चावला अभिनीत फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के गानों से उनके करियर को चार चांद लग गये। इस फिल्म में उन्होंने ‘‘पापा कहते हैं…” और ‘‘ ऐ मेरे हमसफर…” गाने गाये। इंस्टाग्राप पर 64 वर्षीय गायक ने एक वीडियो साझा किया और कहा कि उन्होंने जितनी उम्मीद की थी, यह उद्योग उन्हें उससे भी अधिक देने में ‘बड़ा उदार’ रहा।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#Repost @uditnarayanmusic • • • • • • Namaste doston. Today marks my completion of 40 wonderful years in the Indian Film & Music Industry. On this day, 5th July 1980 the film Unees Bees released, for which i sang my first Hindi feature film song with Mohammad Rafi saab, my idol, thanks to my dear friend Rajesh Roshan ji. The album’s lyrics were penned by Anjaan ji. With God’s grace, all your blessings & the guidance of my dear son Naanu (Aditya Narayan) I am making a new beginning in the digital age with my YouTube channel. As they say, don’t forget to like, share and subscribe 🙂 https://www.youtube.com/channel/UCrYczeBh8tcxLLAgn8m2wWQ

A post shared by Udit Narayan Jha (@udit.narayan.jha) on

नारायण ने वीडियो में कहा, ‘‘ इसने मुझे सब कुछ दिया और लोगों के आशीर्वाद और प्यार से मैं आज इस उद्योग में 40 साल पूरा कर रहा हूं। मेरा एकमात्र उद्देश्य भारतीय फिल्म एवं संगीत उद्योग में और इससे भी कहीं ज्यादा, लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाना था।” उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपने प्रशंसकों के प्रति आभारी हूं क्योंकि उन्हीं के कारण मुझे पद्मश्री, पद्म विभूषण और चार राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया….। नारायण ने अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरूख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन समेत बॉलीवुड के ज्यादातर अभिनेताओं के लिये पार्श्वगायन किया।

उन्होंने ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म के गाने ‘बोले चूडि़या’, आमिर की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के गाने ‘परदेशी, परदेशी’ और सन्नी देओल की फिल्म ‘गदर’ के गाने ‘ मैं निकला गड्डी लेके’ समेत कई गानों को अपना स्वर दिया। नारायण ने कहा कि उनके बेटे आदित्य के हठ पर उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, ‘‘ आदित्य ने मुझसे कहा कि मैं इस साल यूट्यूब पर सबसे ज्चादा देखे जाने वाला पुरूष गायक हूं और उसने मुझे अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिये प्रोत्साहित किया।” (एजेंसी)