कनाडा में दिग्गज अभिनेत्री मीनू मुमताज का हुआ निधन, भाई अनवर अली ने की पुष्टि

    Loading

    Veteran actress Meenu Mumtaz passes away in Canada, brother Anwar Ali confirms: Veteran actress Meenu Mumtaz passes away in Canada, brother Anwar Ali confirms: फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 50 और 60 के दशक की जानी-मानी अदाकारा मीनू मुमताज (Minoo Mumtaz) का निधन हो गया है। अभिनेत्री के भाई अनवर अली ने खुद इसकी पुष्टि की है। मीडिया को जानकारी देते हुए अनवर अली ने बताया कि ‘मीनू मुमताज ने 23 अक्टूबर को निधन हुआ है। मेरी बहन ने 23 अक्टूबर को अंतिम सांस ली। उनकी उम्र 79 साल थी। वह अपने परिवार के साथ कनाडा में रहती थी और काफी समय से बीमार चल रही थी।‘ 

    मीनू मुमताज कॉमेडियन महमूद अली की बड़ी बहन थी। वह बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी थी। मीनू मुमताज का असली नाम मलिकुन्निसा अली (Malikunnisa Ali) था। बॉलीवुड में करियर शुरू करने से पहने अभिनेत्री मीना कुमारी ने उन्हें यह नाम दिया था। 

    दिवगंत अभिनेत्री मीनू मुमताज ने बलराज साहनी, गुरु दत्त जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है। अपने दौरान में अभिनेत्री ‘ब्लैक कैट’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवीं का चांद’, ‘साहिब बीबी और गुलाम’, ‘ताज महल’, ‘घूंघट’, ‘इंसान जाग उठा’, ‘घर बसाके देखो’, ‘गजल’, ‘अलीबाबा’, ‘अलादीन’, ‘धर्मपुत्र’ और ‘जहांआरा’ सहित कई फिल्मों में दिखाई दी। अभिनय को अलविदा कहते हुए मीनू मुमताज ने निर्देशक सैयद अली अकबर से शादी की थी। उनके चार बच्चे थे। कुछ समय भारत में रहने के बाद वह परिवार के साथ कनाडा शिफ्ट हो गई।