Make beet lipstick at home

Loading

-सीमा कुमारी

लिपस्टिक आपके शृंगार में चार-चांद लगाती है, लिपस्टिक बिना मेकअप मानो नमक के बिना खाना. आज का हमारा यह आर्टिकल सिर्फ आप के लिए है. अगर आप भी बाजार से महंगी लिपस्टिक खरीदकर परेशान हो गए हैं तो इससे बचने के लिए आप अपने फ्री समय में खुद लिपस्टिक बना सकते हैं. आपके लिए यह काफी फायदेमंद होगा. आप भी लिपस्टिक के भारी भरकम खर्चे से बच जाएंगे और जब चाहें घर पर ही लिपस्टिक बना लेंगें.

लिपस्टिक बनाने के लिए जरूरी सामाग्री:

  • स्वीट आलमंड ऑयल
  • बीस वैक्स
  • शिया बटर
  • एशेंशियल ऑयल
  • चुकंदर पाउडर
  • लिपस्टिक ट्यूब या पुराना लिप बाम कंटेनर
  • लिप ग्लिटर और पेट्रोलियम जेली

बनाने की विधि:

  • सबसे पहले एक छोटा कंटेनर लेकर शिया बटर, स्वीट आलमंड ऑयल और बीस वैक्स को एक साथ पिघलाएं. 
  • अब आप इसमें अच्छा सा डार्क पिंक कलर देने के लिए इसमें चुकंदर पाउडर का उपयोग करें, जो कि आपके होंठों को पोषण भी देगा. 
  • अब आप इस लिक्विड में चुकुंदर पाउडर डालें और अच्छे से इस मिश्रण को ब्लैंड करें.
  • एक बार जब यह पूरी तरह से मिल जाए, तो आप गैस को बंद कर दें और कंटेनर को गैस पर से हटा दें.
  • अब आप इसमें कुछ बूंद एशेंशियल ऑयल डालें और अगर आप अपने लिपस्टिक को ब्राइट बनाने चाहते हैं, तो हल्का सा लिप ग्लिटर डालें.
  • अब आप कंटेनर या लिपस्टिक ट्यूब में इस लिक्विड को डालें और कुछ घंटों के लिए जमने दें.

आपकी लिपस्टिक बनकर तैयार हो गई. इस तरह आप घर पर खुद अपने डिफरेंट कलर के लिपस्टिक तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप लिपस्टिक बनाते समय रंग एक्सचेंज कर सकते हैं. अगर आप एक सरल प्रक्रिया की तलाश कर रहे हैं, तो बस बीस वैक्स को पेट्रोलियम जेली के साथ बदलें.