भंडारेश्वर मंदिर को लगा ताला, श्रध्दालुओं में मायूसी

Loading

आरमोरी. कोरोना वायरस के पार्श्वभूमि पर लॉकडाऊन घोषित करने के बाद पुरातन विभाग ने आरमोरी तहसील का वैरागड भंडारेश्वर मंदिर बंद किया है। मंदिर बंद होने से दर्शन के लिए आनेवाले श्रध्दालुओं को वापिस जाना पड रहा है। पुरातन विभाग के इस निर्णय का श्रध्दालुओं ने आपत्ती उठाया है। इसलिए भंडारेश्वर मंदिर दर्शन के लिए खुला करने की मांग की है।

पिछले चार-पाच वर्षों से मंदिर टेकडी परिसर का पुरातन विभाग का कब्जा है। पुरातन विभाग ने मंदिर परिसर में श्रध्दालुओं के लिए कई सुविधा निर्माण की है। मंदिर तक जाने के लिए मंदिर के दर्शन क्षेत्र में सीढिया तैयार की, मंदिर के पिछले हिस्से में नदी तट तक सीढिया तैयार की है। मंदिर टेकडी परिसर के चारों और मजबुत सुरक्षा दीवार तैयार की है। तब से भंडारेश्वर मंदिर में दर्शन को आनेवाले श्रध्दालुओं की संख्या बढ रही है। अन्य जगह के मंदिर श्रध्दालुओ के दर्शन के लिए खुले होने पर भी अभी तक वैरागड के भंडारेश्वर मंदिर बंद होने से दर्शन के लिए आनेवाले श्रध्दालुओं में मायूसी छा गयी है।