1/6

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो मैककारन एयरपोर्ट पर एक पोर्टलैंड-बाउंड अलास्का एयरलाइंस के विमान का है।
2/6

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार शख्स एयरपोर्ट के फ़ेस से छलांग लगाकर अंदर आया और रनवे पर दौड़ते हुए प्लेन तक पंहुचा।
3/6

प्लेन तक ऑफ होने ही वाला था लेकिन यह शख्स विमान के पंख पर चढ़ गया और वहां कुछ देर तक टहलता रहा।
4/6

कुछ देर बाद ये शख्स प्लेन के विंगलेट पर चढ़ने लगा।
5/6

विंगलेट पर चढ़ने के प्रयास में शख्स फिसल गया जिसके बाद इसने अपने जूते उतरे और फिर से विंगलेट पर चढ़ने की कोशिश की।
6/6

इस बीच पुलिस पहुंच गई और ये शख्स विमान से निचे गिर गया जिसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया।