1/6

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कुएं की खुदाई करने वाले कॉलिन स्टीयर (Colin Steer) (70 वर्षीय) का मानना है कि कुएं के अंदर से मिली चीजों से पता चला है कि यह करीब 500 साल पुरानी है। (फोटो सोर्स- द सन)
2/6

कॉलिन स्टीयर (Colin Steer) को 10 साल पहले घर को डेकोरेट करते समय इस कुएं के बारे में पता चला था। इसके बाद उन्होंने पिछला दशक इसे खोदने में निकाल दिया। (फोटो सोर्स- द सन)
3/6

बता दें कि, जिस घर में कुआं मिला है वह साल 1895 के आसपास बनाया गया था। कॉलिन के अनुसार वह साल 1988 में इस घर मे शिफ्ट हुए थे। उन्होंने बताया कि 10 साल पहले हम घर को सजाने का काम कर रहे थे तब मुझे दिखा कि खिड़की के पास फर्श धसा हुआ है। मुझे लगा कि यहां किसी को दफनाया गया होगा या कोई सिंकहोल होगा। इसके बाद मैंने इसे खोदने का फैसला किया। (फोटो सोर्स- द सन)
4/6

कॉलिन स्टीयर (Colin Steer) ने बताया, '10 साल तक मैंने खुदाई की और यह करीब 17 फीट गहरा, जबकि करीब चार-पांच फीट चौड़ा है। जब मैंने कुएं को खोदना शुरू किया तो मुझे साल 1725 का सिक्का मिला। खुदाई के दौरान जब मैं करीब 5 फीट पर था तो मुझे करीब 500 साल पुराना तलवार मिला। इसके अलावा कुएं से एक अंगूठी भी मिली। (फोटो सोर्स- द सन)
5/6

कॉलिन स्टीयर (Colin Steer) ने बताया, 'करीब 17 फीट की खुदाई के बाद कुएं में पानी निकलने लगा और इसके तल में लगभग 4 फीट पानी है। इसलिए अब खुदाई करने पर कीचड़ निकलता है।' (फोटो सोर्स- द सन)
6/6

कॉलिन स्टीयर (Colin Steer) ने बताया कि उन्होंने खुदाई के बाद कुएं का पानी भी पिया और इसका टेस्ट काफी अच्छा था. उन्होंने कहा, 'मैं पानी का बैक्टीरियल टेस्ट करने वाला हूं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं इस पानी को पैक कर बेच सकता हूं.' (फोटो सोर्स- द सन)