arrest
File

Loading

गोंदिया. तिरोड़ा के नायब तहसीलदार के उड़न दस्ते पर हमला करने वाले सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पूर्व 7 को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मुख्य सूत्रधार 2 आरोपी फरार थे. पुलिस ने मध्यप्रदेश के खैरलांजी निवासी संजयकुमार लिल्हारे (30) व पोरस लिल्हारे (21) को गिरफ्तार किया है.

इसके पूर्व चंद्रशेखर उर्फ सोन्या नागपुरे (24), अजय रमेश दमाहे (35), आयुश सहदेव बिसेन (19) व जितेंद्र गजानन दमाहे (30) को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर 29 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भंडारा जेल भेजा दिया गया. खैरलांजी खैरी निवासी प्रवीण उर्फ अतुल हीरालाल तुरकर (28), इलाहाबाद नैनी निवासी अनिलकुमार त्रिवेदी (32) व जिला बांदा के माउटा आगा निवासी स्नेहिल भूषण दादुराम पांदे को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हमले में प्रयुक्त की गई लाठी, काठी भी जब्त की है.

रेत के टिप्पर को पकड़ा था

उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को अर्जुनी परिसर में बोंडरानी घाट के पास नायब तहसीलदार के नेतृत्व में उड़न दस्ते ने गश्त के दौरान एक अवैध रेती यातायात करने वाले टिप्पर को पकड़ा था. इस समय रेती तस्करों ने उड़न दस्ते पर हमला कर दिया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने वाहन का कांच फोड़ दिया था. जिसकी शिकायत दवनीवाड़ा थाने में की गई थी. प्रकरण में  अब  सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच दवनीवाड़ा के थानेदार उरकुडे कर रहे हैं.