crops

Loading

गोंदिया (का). जिले में बाहरी राज्यों से आने वाले नागरिक, विद्यार्थी व मजदूरों से कोरोना का संक्रमण बढ गया है. नागपुर की प्रयोगशाला से रविवार को शाम 6 बजे प्राप्त अहवाल में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है. यह मरीज गोंदिया तहसील के काटी का है. जिससे कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या अब 67 हो गई है. वहीं 31 को ही 6 मरीजों के स्वस्थ्य हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिससे कोरोना के क्रियाशील मरीज अब 29 रह गए है.

जिले में 997 व्यक्तियों के थ्रोट नमूने नागपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए है. जिसमें से 67 नमूनों का अहवाल पाजीटिव आया है. जबकि 47 नमूनों का अहवाल अप्राप्त है. जिले में कंटेमनमेंट जोन की संख्या भी सतत बढ़ रही है. 23 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए है. जिले की ग्राम स्तर पर विभिन्न शाला व अन्य संस्थानों में 3929 व्यक्ति व गृह क्वारंटाइन में 3284 व्यक्ति है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.श्याम निमगडे ने जिले के नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करने का आवाहन किया.