Pradhan Mantri Matru Vandana Yoajna

  • लाभ से वंचित है 4,841 महिलाएं

Loading

गोंदिया. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का लाभ जनवरी 2017 से महिलाओं को दिया जा रहा है. गोंदिया जिले की 38,047 महिलाओं को मातृवंदन योजना का लाभ देने का लक्ष्य था लेकिन अब तक केवल 33, 206 गर्भवती महिलाओं को मातृवंदन योजना का लाभ दिया गया है. लक्ष्य के अनुसार अब तक 38,047 महिलाओं को लाभ देना अपेक्षित था. वहीं 4,841 महिलाएं लाभ से वंचित है.

तीन चरणों में अनुदान

गर्भवती महिला को 5,000  रु. प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना अंतर्गत  3 चरणों में दिया जाता है. इसमें पिरेड की अंतिम तिथि से 100 दिन में गर्भवती पंजीयन करने के बाद 1,000  रु. दिए जाते हैं. इस प्रथम चरण की रकम 33,116 महिलाओं को दी गई है. दूसरे चरण में प्रसूति पूर्व जांच व गर्भवती को 6 माह पूर्ण होने पर 2,000 रु. दिए जाते हैं. इसमें 33,206 महिलाओं को दूसरे चरण की किश्त दी गई है. प्रसूति के बाद पंजीयन व नवजात को बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी व हैपिटॉयटीस बी या उस अनुसंगिक टीकाकरण के बाद तीसरे चरण के 2 हजार रु. 27 हजार 636 महिलाओं को दिए गए हैं.

गर्भावस्था में स्वास्थ्य का ध्यान रखें : कापसे

 इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.नितिन कापसे के अनुसार गर्भावस्था में महिलाओं को स्वस्थ्य का ध्यान रखने के लिए शासन से मातृवंदन योजना का लाभ के रूप में 5,000 रु.  दिए जाते हैं. गर्भवती का पंजीयन करना, समय-समय पर जांच करना व प्रसूति के बाद नवजात का टीकाकरण करना, इन प्रक्रियाओं को पूर्ण करने वाली महिलाओं को मातृवंदन योजना का लाभ दिया जाता है. जिले की 96 प्रश महिलाओं को यह लाभ दिया गया है. 

तहसीलवार लाभार्थियों की संख्या  

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं की तहसीलनुसार संख्या इस प्रकार है. इसमें आमगांव में लक्ष्य 3,654 व पंजीयन 3229, अर्जुनी मोरगांव में लक्ष्य  4,225 व पंजीयन 3,690, देवरी  में लक्ष्य 3,368 व पंजीयन 3,006, गोंदिया  में लक्ष्य 12,231 व पंजीयन 11,028, गोरेगांव  में लक्ष्य 3,541 व पंजीयन 3,357, सड़क अर्जुनी  में लक्ष्य 3,288 व पंजीयन 2,851, सालेकसा 2,674 व पंजीयन 2,434 व तिरोड़ा तहसील के लिए लक्ष्य 5,066 दिया गया है जिसमें 4631 महिलाओं ने पंजीयन कराया है.