GMC Gondia

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थित रक्त संकलन केंद्र में प्लाज्मा फेरेसिस यूनिट को एफडीए एंड सीसीएससीओ मुंबई की ओर से मंजूरी प्रदान की गई है. जिससे जल्द ही प्लाज्मा फेरेसिस का कार्य शुरू हो जाएगा. कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीज प्लाज्मा दान कर सकेंगे.

प्लाज्मा फेरेसिस यूनिट की मंजूरी व प्रमाण पत्र हासिल करने की दृष्टि से वैद्यकीय शिक्षण व अन्न औषधि प्रशासन विभाग के सचिव सौरव राव, वैद्यकीय शिक्षण व दवाई विभाग के तत्कालीन सचिव डा. संजय मुखर्जी, वैद्यकीय शिक्षण व संशोधन संचालनालय के संचालक डा. तात्याराव लहाने, रुविना बोस, गाडेकर व रामटेके ने सहयोग किया.

शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डा. नरेश तिरपुडे, विकृति शास्त्र विभाग के सहयोगी प्रा. डा. यादव, डा. चव्हान व रक्त संकलन केंद्र के अधिकारी व कर्मचारियों के प्रयास से प्लाज्मा फेरेसिस केंद्र की मंजूरी हासिल करने में सफलता मिली है. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के 3 महीने के अंदर या अस्पताल से छुट्टी होने के 28 दिनों के अंदर मरीज प्लाज्मा डोनेशन कर सकते हैं. इसके लिए संबंधित व्यक्ति 18 से 60 वर्ष आयु वाले हों व उनका वजन 50 किलो होना जरूरी है व उनके रक्त से 200 से 600 मिली. प्लाज्मा संबंधित व्यक्ति के स्वास्थ्य को देखकर निकाला जाएगा.