Ganja Seized

    Loading

    गोंदिया. जिला अपराध शाखा की टीम ने रावणवाडी थाने के तहत कामठा में घनश्याम अग्रवाल के घर पर छापा मारकर 70 किलो 250 ग्राम गांजा कीमत 8 लाख 43 हजार रु. का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

    जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर व उप विभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तेजेंद्र मेश्राम, अभयसिंह शिंदे, सहायक फौजदार गोपाल कापगते, राजेंद्र मिश्रा, अर्जुन कावले, भुवनलाल देशमुख, कांस्टेबल महेश मेहर, रेखलाल गौतम, नेवालाल भेलावे, इंद्रजीत बिसेन, तुलसीदास लुटे, विजय मानकर, सुजाता गेडाम व विनोद गौतम आदि कार्रवाई के लिए कामठा पहुंचे.

    जहां बस स्टॉप के बाजू में कुछ दूरी पर आमगांव से रावणवाडी मार्ग पर स्थित इमारत में एक व्यक्ति दिखाई दिया. जिसने अपना नाम घनश्याम उर्फ मोनू अग्रवाल (25) बताया. इस दौरान पुलिस ने घर की जांच की. जिसमें एक कमरे को कोने में प्लास्टिक की बोरी दिखाई दी. जिसमें से हरे रंग की पत्ती वाला तेज गंध वाला पदार्थ दिखाई दिया.

    NDPS के मामला दर्ज

    इस संबंध में पुछताछ की गई तो घनश्याम ने गांजा होने की बात कही. इसके बाद पुलिस टीम ने 70 हजार 250 ग्राम वजन वाला गांजा कीमत 8 लाख 83 हजार रु. के माल के साथ घनश्याम को गिरफ्तार किया व  रावणवाडी थाने में एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं आरोपी का न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे 17 मई तक पुलिस हिरासत दी गई है. जांच पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल कर रहे हैं.