Six people died of the same family in Darbhanga, Bihar
हादसे के बाद यथास्थिति की तस्वीर

Loading

दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले के अंटोर गांव में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक विवाह समारोह के दौरान की गई। ये आग आतिशबाजी से लगी, जिससे एक ही परिवार के छह लोगों और तीन मवेशियों की मौत हो गई।

मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि रात 11 बज कर करीब 15 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद थाना प्रभारी ओर अग्निशमन अधिकारी को भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है।


बरातियों ने की आतिशबाजी

ग्रामीणों ने बताया कि दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव में बीती रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी। बारातियों के ठहरने और खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में किया गया था। बारातियों ने वहां आतिशबाजी की जिससे शामियाने में आग लग गई। आग से वहां रखे रसोई गैस के एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आकर उनके परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। (एजेंसी)