Cocktail vaccine

    Loading

    नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या 17.70 करोड़ से अधिक हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 4,17,321 लाभार्थियों ने अपनी पहली खुराक ली। 

    टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के टीके लगवाने वाले इस श्रेणी के कुल लोगों की संख्या 34,66,895 हो गई। मंत्रालय ने कहा, “देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या 17,70,85,371 हो गई है।”

    इसके अलावा, 45 से 60 वर्ष की आयु के 5,62,14,942 और 81,31,218 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से ऊपर के 5,40,88,334 और 1,67,64,979 लोगों ने पहली और दूसरी खुराक ली है। 

    मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 117वें दिन (12 मई) को टीके की कुल 17,72,261 खुराकें दी गईं। कुल 9,38,933 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई और 8,33,328 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। (एजेंसी)