delhi-police

    Loading

    नयी दिल्ली. भारत में आज कोरोना की दूसरी लहर के चलते त्राहि त्राहि हो रही है । वहीं कोरोना संक्रमण के इस बढ़ते संकट के बीच अब दिल्ली में एक बार फिर सख्ती लागू की गई हैं। जी हाँ अब दिल्ली में 26 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाया जा रहा है और ये आज रात से ही लागू होगा। 

    दिखने यह कर्फ्यू  बिल्कुल वीकेंड कर्फ्यू की तरह ही होगा, जिसमें बेवजह बाहर निकलने पर लोगों को मनाही होगी। लेकिन जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को इस्मरे छूट मिल सकती है।

    क्या क्या रहेंगे बंद:

    • सभी प्रकार मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और यहाँ तक एंटरनेटमेंट पार्क भी बंद रहेंगे। 
    • अब दिल्ली में रेस्तरां में जाकर खाने पर होगी पाबंदी । सिर्फ होम डिलिवरी या टेक अवे की इजाजत । 
    • अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को कर्फ्यू में विशेष छूट मिलेगी। 
    • वहींअस्पताल जाने वाले को , वैक्सीन लगवाने वाले को या किसी बीमार को बाहर लेकर जाने वाले को बाहर जाने की छूट होगी। 
    • दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तरों में होगा वर्क फ्रॉम होम। सरकारी दफ्तरों में भी कुछ ही अफसरों के आने की इजाजत।
    • उपराज्यपाल के निर्देश, प्रवासी मजदूरों को न हो कोई समस्या, इसके लिए अधिकारी लें सकेंगे अहम् फैसले। 

    दिल्ली का कोरोना ग्राफ:

    गौरतलब है कि बीते रविवार को राजधानी दिल्ली में 25462 नए संक्रमित मिले हैं। बात दें की यह एक दिन में सामने आई अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं इस कठिन समय में 161 लोगों की मौत हो गई है। एक चिंता का यह भी विषय है कि अब दिल्ली में कोरोना संक्रामकता की दर बढ़कर 29.74% हो गई है। फिलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 74,941 पर पहुंच गई है। इससे पहले बीते शनिवार को 24,375 नए मरीज मिले थे।