rajnath

Loading

नयी दिल्ली. संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) का आज तीसरा दिन है। आपको बता दें कि LAC पर चीन से जारी तनाव पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज भी राज्यसभा में बयान देने वाले हैं । उन्होंने इससे पहले बीते मंगलवार को लोकसभा (LokSabha) में बयान दिया था।

पूर्वी लद्दाख में फिलहाल क्या हालात हैं, राजनाथ सिंह ने इसकी पूरी जानकारी कल लोकसभा के पटल पर रखी थी । उन्होंने बताया था  कि हमारे जवान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। चीन की LAC में बदलाव की मंशा को हमारे जवानों ने इसके पहले ही भांप लिया था। चीन का कोई भी कुत्सित प्रयास हमें गवारा  नहीं है।

इसके जवाब में  चीनी मीडिया और  ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि भारत के रक्षा मंत्री का बयान उकसाने वाला है और इससे सीमा पर सर्दियों में तनाव बहुत बढ़ सकता है। उसका यह भी कहना था कि भारत को लगता है कि अगर उसके सैनिक लंबे वक्त तक चीनी सीमा पर टिके रहेंगे तो ये युद्ध शांति की ओर बढ़ सकता है। यही कारण है कि भारत इस तरह की बातें कर रहा है। बता दें कि ग्लोबल टाइम्स की ओऱ से बार-बार उकसाने की कोशिश की जा रही है और वो माहौल को बदलने में लगा है।