Tiger poached in Maharashtra's Gondia forests, police arrested six people
Representative Photo

Loading

नयी दिल्ली.  कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान भारत में वन्यजीवों के शिकार की दोगुनी से भी अधिक घटनाएं सामने आईं हैं। एक नए अध्यययन में यह खुलासा हुआ है। वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क ”ट्रैफिक” और जंगली जानवरों के व्यापार को लेकर वैश्विक स्तर पर काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन के अध्ययन में कहा गया है कि 10 से 22 फरवरी के बीच जानवरों के शिकार की घटनाओं की तादाद 35 थी जबकि लॉकडाउन के दौरान 23 मार्च से तीन मई के बीच ऐसी 88 घटनाएं सामने आईं। ‘कोविड-19 संकट के बीच भारतीय वन्यजीव: अवैध शिकार एवं वन्यजीव व्यापार विश्लेषण’ नामक इस अध्ययन में बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान नौ तेदुओं का शिकार किया गया जबकि लॉकडाउन से पहले चार तेंदुओं का शिकार किया गया थाindi