64 new cases of Kovid-19 in Puducherry

Loading

नई दिल्ली: देश में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या भीबढ़ती जा रही है. मौजूदा समय ठीक होने वाले का आकड़ा सक्रिय मामलों को 96,173 से ज्यादा है. पिछले 24 घंटों के दौरान, कुल 13,940 #COVID-19 रोगियों को ठीक किया गया है, जिसके बाद  आंकड़ा 2,6,6,636 है. इससे रिकवरी दर 58.24 प्रतिशत को छू गई है.

कोविंड लैब की संख्या 1016 हुई
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने पिछले 24 घंटों में 11 नई प्रयोगशालाएं शामिल की हैं. जिसके बाद भारत में अब #COVID-19 जांच 1016 डायग्नोस्टिक लैब  हो गई हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 2,15,446 परीक्षण किए गए हैं. दिनांक के अनुसार परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 77,76,228.