
नयी दिल्ली. पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नवगठित पंजाब लोक कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से सोमवार को यहां मुलाकात की।
Delhi | Punjab Lok Congress president and former CM Captain Amarinder Singh (in file photo) arrives at the residence of Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/HhNMUXkM3X
— ANI (@ANI) December 27, 2021
भाजपा ने घोषणा की है कि वह सिंह की पार्टी के साथ गठबंधन में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बैठक शाह के निवास पर जारी है जहां तीनों नेता मौजूद हैं। सिंह पंजाब चुनावों के लिए एक रणनीति तैयार करने के सिलसिले में भाजपा के अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। समझा जाता है कि दोनों पार्टियां अकाली दल की विभिन्न शाखाओं को साथ लेकर एक बड़ा गठबंधन बनाएंगी।