BANGLURU

    Loading

    नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार बेंगलुरू (Bangluru) में 7 स्कूलों में बम (Bomb In School) की धमकी मिलने के बाद भयंकर रूप से हड़कंप मच गया है। इस धमकी के मिलने के बाद वहां बम-निरोधी दस्ते भी अपने जांच में जुट गए हैं। 

    इस बाबत बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने आज यानी शुक्रवार को बताया, कि शहर के सात स्कूलों को एक ई-मेल के जरिए बम उड़ाने की एक धमकी मिली है और इस घटना की अब पुलिस की टीमें मौके पर हर कोण से जांच कर रही हैं।

    साथ ही पुलिस आयुक्त पंत ने ने कहा, “अब तक खबर के अनुसार बेंगलुरू के बाहरी इलाके में चार स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, हमारी स्थानीय पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है।” 

    हालाँकि बाद में उन्होंने कहा कि, अब तक यह एक फर्जी सन्देश लग रहा है और उसके अनुसार बम निरोधक दस्ते वहां जांच के लिए गए हैं। आयुक्त ने कहा, “ईमेल के आधार पर, हमारी टीम मौके पर वहां जांच कर रही है और अब तक हुए सर्च ऑपरेशन में कहीं से कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।फिलहाल सभी स्कूलों को खाली कराकर वहां सघन चेकिंग हो रही है।

    इन स्कूल में आया है धमकी भरा मेल 

    • बेंगलुरु के इन स्कूलों को मिला बम की धमकी वाला ईमेल 
    • DPS Varthur 
    • Gopalan International School 
    • New Academy School 
    • St। Vincent Paul School 
    • Indian Public School Govindpura 
    • Ebenezer International School