
नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के चेतक हेलीकॉप्टर (Chetak helicopter) में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी। फिलहाल इसमें किसी तरह के नुकशान की खबर नहीं है। हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कर ली गई है। इसमें सवार चालक दल पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं हेलीकॉप्टर को भी कोई नुकशान नहीं पहुंचा है। फिलहाल इसे ठीक करने का काम चल रहा है।
वायु सेना के जनसंपर्क अधिकारी आशीष मोघे ने बताया कि भारतीय वायुसेना के एक चेतक हेलीकॉप्टर ने एक संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण आज बारामती हवाई क्षेत्र (पुणे जिले में) के एक खुले क्षेत्र में एहतियाती लैंडिंग की। चालक दल और विमान सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर की रिकवरी चल रही है।
A Chetak helicopter of IAF carried out a precautionary landing in an open area short of Baramati airfield (in Pune dist) today due to a suspected technical issue. The crew & aircraft are safe. Recovery of helicopter is underway: Wg Cdr Ashish Moghe, PRO, Air Force#Maharashtra
— ANI (@ANI) December 1, 2022
बता दें कि यह हेलीकॉप्टर एक फ्रांसीसी हेलीकॉप्टर है। इसे भारतीय सेना में चेतक के नाम से जाना जाता है। इस हेलिकॉप्टर का पहला वर्जन 28 फरवरी सन् 1959 को उड़ाया गया। आज आकाश में उड़ते समय इसमें तकनीकी खराबी के संकेत मिले थे जिसके बाद चालक दल ने देरी किए बिना इसे पुणे में एक खाली स्थान पर सुरक्षित लैंडिंग की।