File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो गया है। जिसके कारण केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने लगाई प्रतिबंधों में ढील दे दी है। जिसके बाद लोग पुनः से बाजारों में भीड़ लगने लगी है। इसी के साथ बड़ी संख्या में भी यात्रा करने लगे हैं। लेकिन, इस दौरान जनता कोरोना के खिलाफ तय नियमों को सही से पालन नहीं कर रही है। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने गुरुवार को नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत अब अगर कोई भी यात्री ट्रेन या रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क पकडे जाने पर 500 रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा। 

    रेलवे द्वारा जारी किए अपने नए अधिसूचना में कोरोना वायरस के खिलाफ बनाएं नियमों को छह महीने तक के लिए और बड़ा दिया है। इसी के साथ नया आदेश जारी करते हुए कहा कि, “रेलवे परिसरों और ट्रेनों में मास्क नहीं पहनने पर यात्रियों पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।”