कांग्रेस, एसपी, बीएसपी मुस्लिम महिलाओं को नहीं करने दे रही मतदान; भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की शिकायत

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुरू है। दोपहर तीन बजे तक राज्य में 52 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ है। वहीं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर मुस्लिम महिलाओं को मतदान नहीं करने देने का आरोप लगाया है। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मुलाकात की है। 

    मुलाकात के बाद बाहर निकले नकवी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में, सपा, बसपा और कांग्रेस कोशिश कर रही है कि मुस्लिम महिलाओं को वोट न दें। महिलाओं को बुर्का में बूथों पर जाने और बिना पहचान दिखाए मतदान करने के लिए कहा जा रहा है। हमने इस मामले पर चुनाव आयोग को जानकारी दी है और फर्जी मतदान को रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।”