DRI-Jaguar-skin

Loading

नयी दिल्ली, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने चार तेंदुए की खालें जब्त की और इस सिलसिले में आठ लोगों को पकड़ा है। वित्त मंत्रालय ने रविवार का यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, डीआरआई को जानकारी मिली थी कि श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में कुछ गिरोह वन्यजीवों के अवैध कारोबार में शामिल हैं और तेंदुए की खाल बेचने के लिए संभावित खरीदारों की तलाश कर रहे हैं।

इसके बाद उन्होंने एक अभियान शुरू किया। बयान के अनुसार, कार्रवाई के तहत एक सेवारत पुलिस कांस्टेबल सहित आठ लोगों को पकड़ा गया और तेंदुए (पैंथेरा पार्डस) की कुल चार खालें बरामद की गईं।

बयान में कहा, ‘‘ प्रारंभिक जांच के अनुसार तेंदुओं का शिकार लद्दाख, डोडा और उरी में किया गया।” वित्त मंत्रालय ने बताया कि मामले में वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई शुरू करने के बाद जब्त की गई खाल और पकड़े गए आठ लोगों को जम्मू-कश्मीर के वन्य जीव संरक्षण विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।