मुफ़्तवाद के आगे राष्ट्रवाद नतमस्तक

नई दिल्ली, 10:37 AMदूसरे राउंड के बाद भी ओखला विधानसभा में भाजपा आगे(54).भाजपा-7107आप-5474,कांग्रेस-658,आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान 1633 वोटों से पीछे चल रहे हैं। 10:27 AM

Loading

नई दिल्ली, दिल्ली विधानसभा के चुनाव के आये हुए ताजा तरीन नतीजों से यह साफ़ हो गया है की एक बार फिर दिल्ली की जनता ने वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का राजतिलक करने का मन बनाया है। जहाँ नतीजों से यह साफ़ हो गया है की दिल्ली में अब ‘आप’ का वर्चस्व होगा वहीं पिछले 22 साल से दिल्ली की सत्ता से विमुख बीजेपी इस बार भी औंधे मुंह गिर पड़ी।वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं  खोल पायी।  जहाँ इस चुनाव में ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल ने अपने काम के दम पर वोट माँगा था वहीं  बीजेपी ने एक बार फिर व राष्ट्रीय मुद्दों पर  ही चुनाव  लड़ा था। 

  •  03: 39 PM ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अरविंद केजरीवाल समर्थकों के बीच पहुंचे हैं. पार्टी दफ्तर में साथी नेता उनका स्वागत कर रहे हैं. ‘लगे रहो केजरीवाल’ के गानों पर समर्थक झूम रहे हैं.
  •  03: 34 PM महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, डीएमके के एमके स्टालिन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी.
  • 03: 30 PM मटिया महल से आम आदमी पार्टी के शोएब इकबाल जीते.राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के राघव चड्डा जीते.तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह जीते.ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज जीते.मोती नगर से आम आदमी पार्टी के शिव चरण गोयल जीते.सुल्तानपुर माजरा से आम आदमी पार्टी के मुकेश अहलावत जीते.पटपड़गंज सीट से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जीत गए हैं.
  • 03: 27 PM दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम का पद संभालने वाले मनीष सिसोदिया बड़े ही कांटे की टक्कर में तीन हजार वोट के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं. शुरुआत में मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे थे, लेकिन आखिरी तीन राउंड में उन्होंने वापसी करते हुए जीत दर्ज की.
  • 03: 25 PM  दिल्ली में कांग्रेस और राजद के गठबंधन ने 67 सीटों पर अपनी जमानत गंवा दी है. ये गठबंधन सिर्फ तीन सीटों पर ही अपनी जमानत बचवा पाया है, जिसमें गांधीनगर, बादली और कस्तूरबा नगर शामिल हैं. 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस का आंकड़ा 0 ही है.
  • 03: 15 PM अखिलेश पति त्रिपाठी ने मॉडल टाउन सीट से बीजेपी के कपिल मिश्रा को बड़े अंतर से हराया. 
  • 02: 45 PM राजिंदर नगर सीट से AAP पार्टी के उम्मीदवार, राघव चड्ढा जीते कहा, आज अरविंद केजरीवाल के शासन के मॉडल ने जीत हासिल की है। ।
  • 02: 45 PM दिल्ली चुनाव वाले दिन भारत पाकिस्तान के मैच का ऐलान करने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा मॉडल टाउन से चुनाव हार गए. कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को उनकी शानदार जीत पर बधाई देता हूं. बीजेपी लगातार पांचवे राज्य में हारी है. हमें ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं हम जनता से जुड़ने में फेल रहे.
  • 02: 40 PM मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा की करारी हार, अखिलेश पति त्रिपाठी ने कपिल मिश्रा को हराया. वहीं राजेंद्र नगर से आप नेता राघव चड्ढा जीते.
  • 02: 30 PM समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी की जीत पर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं कि जिन्होंने नफरत और विभाजन की राजनीति को नकार दिया. अब चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी किसी बाग को याद नहीं करेगी.’
  • 02: 00 PM दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया 13वें राउंड की गिनती के बाद 3129 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • 01: 53 PM दिल्ली की हरिनगर विधानसभा सीट से तजिंदर सिंह बग्गा पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, चौथे राउंड की गिनती तक तजिंदर बग्गा को 10 हजार के करीब वोट और आम आदमी पार्टी के राजकुमारी ढिल्लो को 12 हजार के करीब वोट मिले हैं.
  • 01: 50 PM बादली सीट पर कांग्रेस के लिए राहत की बात सामने आई है. यह अकेली सीट है जहां कांग्रेस का उम्मीदवार दूसरे नंबर पर है. बादली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजेश यादव से 3665 वोट से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर पर आ गई है.
  • 01: 49 PM रोहिणी सीट पर आखिरकार लगातार पिछड़ने के बाद विजेंद्र गुप्ता ने 2024 वोट की बढ़त बना ली है. नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को आम आदमी पार्टी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा रहा है. विजेंद्र गुप्ता 2015 में इस सीट से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे.
  • 01: 45 PM दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने विधानसभा भंग कर दी है. 
  • 01: 40 PM  अलका लांबा: हार स्वीकार करते हैं, हिंदू-मुस्लिम वोट का ध्रुवीकरण किया गया है। 
  • 01: 30 PM  कमलनाथ: हमें  तो पहले से ही इसके बारे में जानते थे कि हम हारेंगे, पर सवाल है कि बीजेपी का क्या हुआ जो बड़े-बड़े दावे अपने जीत पर कर रही थी?
  • 01: 20 PM अमानतुल्लाह खान, ओखला से AAP उम्मीदवार: दिल्ली की  जनता ने आज बीजेपी और अमित शाह जी को  करंट लगान का काम किया है। यहाँ काम की जीत हुई और नफरत की हार। यह मैंने नहीं बल्कि जनता ने जीत का रिकॉर्ड तोडा है। 
  • 01: 17 PM बीजेपी सांसद, गौतम गंभीर: हम हार स्वीकार करते हैं।  अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को बधाई देते हैं। हमने पूरी कोशिश की लेकिन, शायद, हम दिल्लीके लोगों को मना नहीं सके। मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व   दिल्ली का विकास होगा।
  • 01: 07 PM  दिल्ली की हरिनगर विधानसभा सीट से तजिंदर सिंह बग्गा पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, चौथे राउंड की गिनती तक तजिंदर बग्गा को 10 हजार के करीब वोट और आम आदमी पार्टी के राजकुमारी ढिल्लो को 12 हजार के करीब वोट मिले हैं.
  • 01: 05 PM चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूदा आंकड़े में आम आदमी पार्टी 58 सीटों पर आगे चल रही ह. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आम आदमी पार्टी को अभी तक 53 फीसदी वोट जबकि बीजेपी को 39 फीसदी वोट मिला है.
  • 01: 02 PM मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से AAP पार्टी के अखिलेश पति त्रिपाठी, छठे दौर की मतगणना के बाद बढ़त के साथ आगे 
  • 12: 56 PM  मनीष सिसोदिया फिर 859 मतों से पीछे 
  • 12: 56 PM दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से   AAP पार्टी कार्यालय में मिलने पहुंचे प्रशांत किशोर
  • 12: 50 PM AAP की आतिशी AA63 मतों से आगे . AAP के अमानतुल्ला खान अब ओखला निर्वाचन क्षेत्र से 70514 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • 12: 40 PM आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर जीत का जश्न शुरू हो गया है. अभी पार्टी के नेता संजय सिंह सभा का संबोधित कर रहे हैं और भाजपा पर निशाना साधना जारी है. संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह की सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूरी ताकत लगाई, लेकिन दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे केजरीवाल को बहुमत दिलवाया.
  • 12: 23 PM आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने 682 राउंड की मतगणना के बाद पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में 2182 मतों के अंतर से भाजपा के रवि नेगी को पीछे छोड़ दिया।
  • 12: 20 PM सवा 12 बजे के बाद भी आप शिखर पर बरकरार, बीजेपी लगातार पिछड़ी जा रही है. कांग्रेस का नहीं खुला खाता.
  • 12: 17 PM दिल्ली की सदर बाजार सीट से आम आदमी पार्टी के सोमदत्त शर्मा बीजेपी के जय प्रकाश से 8 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं.
  • 12: 15 PM कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी सिर्फ 6 वोट से आगे चल रही हैं. आतिशी और बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर सिंह के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है. कालकाजी सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गुप्ता की बेटी शिवानी गुप्ता भी चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन उन्हें अब तक सिर्फ 1600 वोट ही मिले हैं.
  • 12: 12 PM चुनाव आयोग के रुझान: आम आदमी पार्टी 58 सीटों पर और बीजेपी  12 सीटों पर आगे है.
  • 12: 10 PM  रोहिणी से बीजेपी उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता करीब 500 वोट से पीछे चल रहे हैं. शुरुआत में विजेंद्र गुप्ता करीब पांच हजार वोट से पीछे चल रहे थे, लेकिन अब वो वापसी करने में कामयाब होते दिख रहे हैं. विजेंद्र गुप्ता 2015 में बीजेपी के जीत दर्ज करने वाले तीन विधायकों में से एक हैं.
  • 12: 00 PM मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा करीब 8 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं. 2015 में करावल नगर से आप के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले कपिल मिश्रा अब AAP उम्मीदवार अखिलेश त्रिपाठी से पीछे चल रहे हैं.
  • 11: 55 AM नई दिल्ली सीट से केजरीवाल ने करीब 7 हजार वोट की बढ़त बना रखी है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के सुनील यादव हैं. केजरीवाल तीसरी बार विधायक बनने के लिए नई दिल्ली सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. 2013 और 2015 के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल इसी सीट से जीतकर सीएम बनने में कामयाब हुए हैं.
  • 11: 49 AM मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट पर वापसी करते हुए दिख रहे हैं. अब बीजेपी उम्मीदवार रवि नेगी की बढ़त सिर्फ 700 वोट की रह गई है. दो राउंड के बाद रवि नेगी करीब 2 हजार वोट से आगे हो गए थे. मनीष सिसोदिया अगर हारते हैं तो यह आम आदमी पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है.
  • 11: 49 AM मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से काफी आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, अभी तक नई दिल्ली सीट पर तीन राउंड की गिनती हुई है.
  • 11: 45 AM कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता अब पूरी तरह से जीत की रेस से बाहर हो चुके हैं. दिल्ली की 70 में से एक भी सीट ऐसी नहीं है जहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर हो. अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ, परवेज हाशमी, मतीन अहमद, अलका लांबा समेत कांग्रेस के तामाम बड़े चेहरे अब अपनी जमानत बचाने की लड़ाई लड़ते हुए दिख रहे हैं.
  • 11: 40 AM दिल्ली की ओखला सीट से AAP के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने ट्विटर पर दावा किया है कि वह 11 राउंड के बाद करीब 65546 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • 11:36 AM चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आम आदमी पार्टी अभी 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और भाजपा सिर्फ 15 सीटों पर आगे चल रही है. AAP को अभी तक 52.6 फीसदी वोट प्रतिशत मिले हैं, लेकिन भाजपा को 39.7 फीसदी मत मिले हैं.
  • 11:30 AM 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक आप 57, बीजेपी 13 सीटों पर आगे. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है.
  • 11:22 AM तीसरे राउंड की मतगणना के बाद पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया भाजपा के रवि नेगी से 1427 मतों से पीछे।
  •  11:22 AM  दिल्ली की मॉडल टाउन सीट से भारतीय जनता पार्टी के कपिल मिश्रा काफी पिछड़ गए हैं. अभी तक दो राउंड की गिनती हुई है और कपिल मिश्रा करीब 4000 वोटों से पिछड़ रहे हैं. दो राउंड की गिनती की बाद AAP के अखिलेश पति त्रिपाठी को 10801 और कपिल मिश्रा को 6281 वोट मिले हैं.
  •  11:20 AM चांदनी चौक सीट से प्रहलाद सिंह 12 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. प्रहलाद सिंह के शुरुआत में ही इतनी बड़ी बढ़त बना लेने से ये लगभग तय हो गया है कि कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विधायक अलका लांबा इस सीट पर मुकाबले से बाहर हो चुकी है. अलका लांबा को प्रहलाद सीट के मुकाबले 1000 वोट भी नहीं मिले हैं.
  • 11:18 AM दिल्ली में नतीजों की तस्वीर एक बार फिर बदलती दिख रही है. आम आदमी पार्टी की बढ़त मजबूत होती जा रही है और अब वह 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी 21 सीटों से घटकर 14 पर आ गई है.
  • 11:07 AM दिल्ली ताजा चुनावी रुझान: सीट 70/70
  • आप  बीजेपी  कांग्रेस  अन्य
    54 16 0 0
  • 11:05 AM मॉडल टाउन से AAP उम्मीदवार, अखिलेश पति त्रिपाठी:  मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अरविंद केजरीवाल पर अपना विश्वास जताया है। लोग ऐसी सरकार   चाहते हैं जो अपने नागरिकों की देखभाल करे। दिल्ली के लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है; मैं उनको धन्यवाद करता हूँ। अखिलेश फ़िलहाल बीजेपी के कपिल मिश्रा से आगे।  
  • 11:00 AM करोल बाग से बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया आप के विशेष रवि से काफी पीछे चल रहे हैं. 
  • 10:55 AM कांग्रेस सांसद एआर चौधरी: सभी जानते थे कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी। कांग्रेस की हार से भी एक  अच्छा संदेश नहीं जाएगा। भारतीय जनता पार्टी और उसके सांप्रदायिक एजेंडे के खिलाफ AAP की जीत महत्वपूर्ण है
  • 10:49 AM 4th राउंड की वोटिंग में हुआ गजब का उलटफेर। ओखला विधानसभा (54) में अब भाजपा- 7272, आप-20903, कुल बढ़त- 13631, पहले दो राउंड के दौरान भाजपा आगे चल रही थी।
  • 10:47 AM बीजेपी 21 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 49 सीटों पर आगे है. मुस्तफाबाद से बीजेपी के जगदीश प्रधान आगे चल रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि फाइनल नतीजों के लिए दोपहर 12 बजे तक का इंतजार कीजिए.
  • 10:45 AM बवाना में भाजपा के रविंदर कुमार आगे चल रहे हैं.चांदनी चौक से AAP प्रहलाद सिंह आगे, अलका लांबा पीछे.हरिनगर विधानसभा सीट से तजिंदर बग्गा पीछे चल रहे हैं, आप के राजकुमार आगे.
  • 10:37 AM दूसरे राउंड के बाद भी ओखला विधानसभा में भाजपा आगे(54).भाजपा-7107आप-5474,कांग्रेस-658,आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान 1633 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
  • 10:27 AM ताजा रुझानों के अनुसार शाहीन बाग में फिलहाल भाजपा आगे चल रही है।ओखला विधानसभा से भाजपा के ब्रह्म सिंह 214 वोट से आगे। ओखला विधानसभा आम आदमी पार्टी 3075, भाजपा 3289।ओखला से आप के अमानतुल्ला आगे।
  • 10:07 AM दिल्ली के रुझानों में बीजेपी अभी 20 सीटों पर आगे चल रही है. सुबह 10.10 AM के मुताबिक, दिल्ली की तस्वीर कुछ इस तरह दिख रही है.दिल्ली की हरिनगर सीट से भाजपा के तजिंदर बग्गा पीछे चल रहे हैं. यहां AAP के राजकुमार ढिल्लौन आगे चल रहे हैं.दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट पर कांग्रेस की अलका लांबा काफी पीछे चल रही हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, पहले राउंड में अलका लांबा को 159 वोट तो वहीं आम आदमी पार्टी के प्रह्लाद सिंह को 5997 वोट मिले हैं.
  • 09:57 AM रुझानों में भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ बढ़ता हुआ दिख रहा है. बीजेपी अभी तक 19 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं AAP काफी आगे 51 सीटों पर आगे चल रही है. पिछली बार की तरह कांग्रेस अभी भी 0 पर ही है.
  • 09:55 AM कालकाजी सीट से आतिशी पीछे चल रही हैं और बीजेपी के धरम सिंह आगे चल रहे हैं.तुगलकाबाद में भाजपा अभी 76 वोटों से आगे चल रही है.मुंडका विधानसभा सीट से भी भाजपा के मास्टर आजाद आगे हैं.
  • 09:45 AM रुझानों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जिम्मेदारी हमेशा प्रदेश अध्यक्ष की ही होती है. जो भी झेलना पड़े हमारा सीना है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अभी भी आशान्वित हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव: आप 18 और भाजपा 11 सीटों पर आगे नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह शुरु हुई मतगणना के शुरुआती रुझान के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) 18 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 11 सीटों पर आगे चल रही है।अभी तक 29 सीटों के रूझान प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह अपने पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं। मतगणना 70 विधानसभा क्षेत्रों में 21 स्थलों पर स्थापित किए गए मतदान केंद्रों पर जारी है।शनिवार को हुए मतदान के बाद 593 पुरुष उम्मीदवारों और 79 महिला प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर ईवीएम में कैद हो गयी थी।