Government handed over the investigation of the drone attack on Jammu Air Force Station to the NIA
Photo: ANI

    Loading

    नई दिल्ली: सरकार ने जम्मू हवाई अड्डा (Jammu Airport) परिसर में स्थित वायु सेना स्टेशन (Air Force Station) पर हुए ड्रोन हमले (Drone Attack) की जांच मंगलवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) (NIA) को सौंप दी। जम्मू में भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर रविवार तड़के दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू वायु सेना स्टेशन पर हमले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। 

    गौरतलब है कि, जम्मू के ही एयरफोर्ट स्टेशन को बीते शनिवार की रात ड्रोन की मदद से निशाना बनाया गया था, हालांकि यहां हुए इन दो धमाकों में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल NIA समेत कई सुरक्षा एजेंसियां इन धमाकों की जांच में जुटी हैं लेकिन अभी इनके आतंकी हमला होने की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।

    माना जा रहा है कि सीमा पार से इस हरकत को अंजाम दिया गया है। ड्रोन हमले (Drone Attack) की आशंका के चलते सैन्य ठिकानों (Military Base) को अब हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं जम्मू के अलावा पठानकोट में भी अब अहम सैन्य ठिकानों के आसपास कड़ी निगरानी रखी जा रही है।