
नई दिल्ली: भूकंप के आज झटकों ने सुबह ही उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में चिंता बढ़ा दी। बताना चाहते हैं कि भारत-म्यांमार सीमा के पास मिजोरम ( Mizoram) के Thenzawl और कोलकाता के आसपास के इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Institute of Seismology) के अनुसार भूकंप की रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता रही।
ज्ञात हो कि भूकंप के ये झटके मिजोरम और कोलकाता में महसूस किये गए हैं। इस भूकंप से फिलहाल किसी तरह के जानमाल की खबर सामने नहीं आई है।
An earthquake of magnitude 6.1 occurred today around 5:15 am at 73km SE of Thenzawl, Mizoram:
National Center for Seismology pic.twitter.com/Bz6dQf1SuJ— ANI (@ANI) November 26, 2021
गौर हो कि समाचार एएनआई ने बताया कि मिजोरम के थेनजोल से 73 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में सुबह 5.15 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इससे पहले चार नवंबर को गुजरात के द्वारका से 223 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। तब नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 रही थी।