The Election Commission
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में रैली और सभाओं में लगाए प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। हालांकि, आयोग ने चुनाव के पहले चरण के लिए राजनितिक दलों को थोड़ी राहत दी है। जिसके तहत राजनीतिक दल 500 लोगों को संबोधित कर सकते हैं। 

    आयोग ने कहा, “चरण 1 के लिए राजनीतिक दलों / चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की शारीरिक सार्वजनिक बैठकों के लिए 28 जनवरी से, चरण 2 के लिए 1 फरवरी से छूट दी गई है। डोर-टू-डोर अभियान के लिए 5 पीपीएल की सीमा 10 तक बढ़ाई गई है। COVID प्रतिबंधों के साथ निर्दिष्ट खुले स्थानों पर प्रचार के लिए वीडियो वैन की अनुमति है।”

    चुनाव आयोग ने शनिवार को बरेली, फिरोजबाद व कानपुर नगर के जिलाधिकारियों व फिरोजाबाद और कौशांबी के पुलिस अधीक्षकों को हटाने का आदेश जारी किया है। आईएएस सूर्यपाल गंगवार को फिरोजाबाद, आईएएस शिवकांत द्विवेदी को बरेली व आईएएस नेहा शर्मा को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा, आईपीएस आशीष तिवारी को फिरोजाबाद व हेमराज मीणा को कौशांबी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।