indigo
File Pic

Loading

नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) की कतर के दोहा जा रही एक फ्लाइट को पाकिस्तान (Pakistan) में इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट को पकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के अनुसार फ्लाइट में एक मेडिकल इमरजेंसी (medical emergency) के चलते यह फैसला किया गया। इंडिगो एयरलाइन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट को पाकिस्तान के करानी में लैंडिंग कराई गए है।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से कराची डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन का कहना है कि दुर्भाग्य से एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया।